मालविका
a creative woman
रविवार, 25 जुलाई 2010
सूत्र - 97
देह चेतना की कारा भी है और उसकी अभिव्यक्ति का माध्यम भी.
मंगलवार, 20 जुलाई 2010
सूत्र - 96
आंतरिक 'स्व' के रिक्त होने पर हम भौतिकता की तरफ प्रवृत्त होते हैं.
शनिवार, 17 जुलाई 2010
सूत्र-95
ताल गति है, सुर शांति
गुरुवार, 15 जुलाई 2010
सूत्र - 94
अध्यात्म धर्म की आत्मा है लेकिन खुद इसे शरीर (धर्म) की जरूरत नहीं है.
रविवार, 4 जुलाई 2010
सूत्र - 93
पुरुष की उपलब्धियों का राज उसकी 'सीमित' ऊर्जा में हैं.
गुरुवार, 1 जुलाई 2010
सूत्र – 92
भावना और स्वार्थ जैसी दो अलग-अलग प्रवृत्तियों पर व्यवस्था का अस्तित्व है।
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)