शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

सूत्र - 130


मृत्यु 'होने' और 'न-होने' के बीच का महज एक क्षण है.

मंगलवार, 27 सितंबर 2011

सूत्र - 129


दुख से सुलह कर लेना, उसे सह लेने का सबसे आसान तरीका है.

मंगलवार, 13 सितंबर 2011

सूत्र - 128


भावना का संबंध अस्तित्व (जन्म) से और बुद्धि का संबंध व्यक्तित्व (दुनियादारी) से है.

सोमवार, 5 सितंबर 2011

सूत्र - 127


दुख भविष्य है, सुख वर्तमान.